Best Blogging के लिए Top 10 Topic - 2020 के Hindi और English Topic
Blogging में अच्छा Topic तो कोई भी टॉपिक पर आ सकता है पर शर्त बस इतनी है कि उस विषय पर आपकी बहुत अच्छी ग्रिप होनी चाहिए। हा हम इतना जरूर कह सकते है कि कोई भी टॉपिक आप ऐसा पसन्द करे जिसे जानने की लोगो मे बहुत उत्सुकता हो। उस टॉपिक में पहले से बहुत सारे ब्लॉग मौजूद ना हो अगर हो तो भी आप जो कंटेंट लिखने वाले हो वो एकदम फ्रेश हो।
आप को अपनी साइट पर ट्रैफिक लाना है तो आपको कुछ नया परोसना होगा इस लिए मेरी सलाह रहेगी कि आप अपने टॉपिक पर थोड़ी मेहनत करे, थोड़ा बहुत रिसर्च करे। उसके बाद जब भी आपका कंटेंट तैयार हो जाये तो ध्यान रखिये की वो कम से कम 400 या 500 शब्द में होना चाहिए। जब आप एडसेंस के लिए एप्लाइड करेंगे तो ये सारी बाते आपको खूब काम आएगी। बहुत सारे टॉपिक पर ब्लॉग मौजूद है पर अक्सर ब्लॉगरों पैसा कमाने के लिए ब्लॉग पर आते है किंतु फ़्रेंड्स आप कम से कम 6 महीने तक धैर्य रखना उस के बाद आप खुद ब खुद पैसा कमाने लगोगे। 2020 में जिस टॉपिक की सबसे ज्यादा डिमांड रहेगी ऐसे कुछ टॉपिक में नीचे दे रहा हु। उसे पढ़ना और अगर यह इनफार्मेशन आपको उपयोगी।